Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया

टूंडला फिरोजाबाद
गांव नगला दत्त में उपाध्याय परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है यह कथा 7 दिन तक लगातार चलेगी इस कथा को सुनने के लिए दूरदराज से लोग आ रहे हैं कथा के आयोजक अनिल कुमार उपाध्याय योगेश उपाध्याय ने बताया के यह भागवत कथा उपाध्याय परिवार अपने निजी संसाधनों से करा रहा है हालांकि इस कथा में समस्त ग्रामीणों का सहयोग भी है यह कथा अनिल उपाध्याय की माता श्री के आदेश पर उपाध्याय परिवार करा रहा है कथा को सुनने के लिए भारी में एकत्रित हो रही है उन्होंने आसपास के लोगों से भी अपील की कथा में आकर कथा का रसास्वादन कर धार्मिक लाभ उठाएं कथा के वाचन का कार्य विष्णू विक्रम शास्त्री द्वारा किया जा रहा है
जिला फिरोजाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



