Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद वीर सुरेंद्र यादव इंडियन गैस सर्विस पर अब प्लास्टिक बॉडी में बड़े सिलेंडर मिलने लगे हैं
वीर सुरेंद्र यादव इंडियन गैस सर्विस पर अब प्लास्टिक बॉडी में बड़े सिलेंडर मिलने लगे हैं

टूंडला फिरोजाबाद
वीर सुरेंद्र यादव इंडियन गैस सर्विस पर अब प्लास्टिक बॉडी में बड़े सिलेंडर मिलने लगे हैं उन्होंने बताया है कि इस सिलेंडर से कोई खतरा नहीं है आगजनी होने पर भी यह सिलेंडर फटता नहीं है ना ही इसमें जंग लगती है इसमें 10 किलो गैस आती है 10 किलो गैस का ही पैसा लिया जाता है अगर कोई भी ग्राहक लोहे वाले सिलेंडर उस पर है उसे देख कर यह सिलेंडर ले सकता है इसकी सिक्योरिटी 3350 रुपए है लोहे वाले सिलेंडर की जो कॉस्ट जमा है उसको काट कर यह पैसा लिया जाएगा ग्राहकों से अनुरोध है इसमें सेफ्टी रहती है किसी तरह की जनहानि नहीं होती कृपया करके यह सिलेंडर ले ले जिससे किसी तरह की भी घटना से बचा जा सके
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



