Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद चंदवार गेट पुलिया का आज विशालतम क्रेनों की मदद से ब्लॉकों को अंदर किये जाने का कार्य हुआ प्रारंभ
चंदवार गेट पुलिया का आज विशालतम क्रेनों की मदद से ब्लॉकों को अंदर किये जाने का कार्य हुआ प्रारंभ

रामनगर चंदवार गेट पुल पर जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुल के चौड़ी करण के लिए जो ऐतिहासिक पहल सदर विधायक श्री मनीष असीजा ने की थी ,उसी कड़ी के तहत आज कंक्रीट और लोहे से बनी विशालकाय 9 मीटर चौड़ी कंक्रीट की विशालकाय पुलिया का आज रेलवे पुल के नीचे किसकाने का कार्य किया गया, इस कार्य को अंजाम देने के लिए कई बड़े बड़े शहरों से आई विशालकाय क्रेन मशीनों के वजह से यह कार्य संभव हो सका, इस मौके पर गणमान्य नागरिकों एवं रेलवे इंजीनियरों के साथ साथ अन्य अधिकारियों के साथ सदर विधायक मनीष असीजा भी तपती धूप में मौके पर उपस्थित रहे
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



