Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा बिहार बड़गांव थाना के ढोली गांव में 11 वर्षीय बच्ची रीति कुमारी को सांप ने काटा इलाज के दौरान हुई मौत
बड़गांव थाना के ढोली गांव में 11 वर्षीय बच्ची रीति कुमारी को सांप ने काटा इलाज के दौरान हुई मौत

सहरसा :- सहरसा जिले के बनगांव थाना चैनपुर पंचायत के ढोली गांव वार्ड 15 में रात अपने घर में सोई हुई 11 वर्षीय बच्ची रीति कुमारी को सांप ने काट लिया। आनन फानन में उस बच्ची को सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसे बच्ची की मौत हो गई। आपको बता दें जानकारी के अभाव में परिजनों के द्वारा बच्ची के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लेकर चले गए। बाद में समाजसेवी अगम झा के द्वारा प्रशासनिक पहल के बाद घर के शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। जहां उस बच्ची का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को उसके परिजन के हवाले कर दिया गया है।
Subscribe to my channel



