Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा बिहार बसनहीं थाना के तमकुलहा गांव निवासी पूनम देवी को सांप ने काटा हुई मौत
बसनहीं थाना के तमकुलहा गांव निवासी पूनम देवी को सांप ने काटा हुई मौत

रिपोर्ट विकास कुमार
सहरसा :- सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र के तमकुल्हा गांव वार्ड 11 में पूनम देवी को घर के पीछे जलावन घर से जलावन लाने गए थे जिसे विषैले सांप ने पैर में काट लिया। आनन फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम जिसका सदर अस्पताल सहरसा में किया गया आपको बता दें पूनम देवी जलावन घर से जलावन के लिए गोइठा लेने गई थी उसी दौरान महिला को विषैले सांप ने काट लिया जिसे आनन-फानन में सहरसा अस्पताल लाने के दौरान उस महिला की मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम के बाद महिला के शव को उनके परिजन के हवाले कर दिया गया।
Subscribe to my channel


