फिरोजाबाद तिरपाल पर कूडा डालने की अनूठी पहल
तिरपाल पर कूडा डालने की अनूठी पहल

टूंडला फिरोजाबाद

शासन की मंशा के अनुरूप व पालिकाध्यक्ष/ अधिशाषी अधिकारी के निर्देशन में वी आई पी रोड पर तिरपाल पर कडा डालने व कूड़ा पाइंट कम करने वार्डों में भी प्रातः जल्दी साफ-सफाई कार्य करने, जिन वार्डो से कूड़ा रोड पर आता है प्रातः 8 बजे तक आ जाना चाहिए जिससे 9 बजे तक वी आई पी रोड क्लीन हो जाए। तिरपाल पर कूडा डालने की अनूठी पहल/प्रक्रिया बेमिसाल है जि ससे कूडा उठान में भी आसानी, जल्दी व रोड भी साफ रहेगा। तीसरी योजना नाइट शिफ्ट में भी वी आई पी रोड की साफ-सफाई की है । जिससे प्रातः वी आई पी रोड साफ सुथरा नजर आए। लेकिन तीनों ही योजनाओं को पलीता लगाया जा रहा है ।एक तरफ तो जहां नगर को स्वच्छ रखने में सहयोग करना हर नगरवासी की नैतिक जिम्मेदारी है वहीं दूसरी ओर कुछ लोग रोड से कूडा उठते ही पुनः कूड़ा डाल देते हैं। और कुछ जिम्मेदार नागरिक तो कूडा पाइंट पर जाना भी उचित नहीं स मझते । अपने अपने प्रतिष्ठानों /दुकानों के आगे छोटे छोटे कूडे के ढेर लगा देते हैं। बडा खेदजनक, अफसोसजनक । एसी योजनाओं को सफल तभी किया जा सकता है जब सभी चाहेंगे।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



