बाँदा: बबेरू के फफूंदी फीडर की लाइन व खंभे जर्जर होने से ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
समाजसेवी पीसी पटेल जनसेवक के नेतृत्व में बबेरू तहसील के ग्रामीण राजेश सिंह ईश्वरी प्रसाद जितेंद्र पटेल नारायण एडवोकेट दिनेश सिंह पटेल नरेंद्र सिंह राजकुमार मोहित राजपूत शिव प्रसाद आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को शिकायती पत्र दिया उन्होंने कहा कि पावर हाउस बबेरू के फफूंदी फीडर की लाइन लगभग 60 साल पुरानी जर्जर तार एवं खंभों की अत्यधिक दूरी होने के कारण आए दिन तार व खंभे टूट रहे हैं इससे फफूंदी फीडर के दर्जनों गांव अक्सर अंधेरे में डूबे रहते हैं इस समस्या को लेकर कई बार ग्रामीणों ने एसडीओ बबेरू एसडीएम बबेरू एक्सईएन विद्युत चीफ एमडी आगरा तक को पत्र भेजा है पूर्व जिला अधिकारी व मंडल आयुक्त सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों तक ने समस्या निस्तारण के लिए निर्देशित किया परंतु अभी तक फफूंदी फीडर के ग्राम साथी से भदेहदू के बीच की तार व खंभे नहीं बदले गए इस कारण बिजली समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा ग्रामीणों ने मांग की है कि पावर हाउस बबेरू के फफूंदी फीडर ग्राम साथी से भदेहदू तक तार खंभे बदलवा कर बिजली की समस्या का समाधान किया जाए
साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि जल्द कार्यवाही नहीं होने पर वह आंदोलन को बाध्य होंगे
Subscribe to my channel

