गढवा सामुदायिक भवन की स्थिति जर्जर सरकारी पैसों का हो रहा है दुरुपय

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
झारखंड सरकार के पास पैसों की कमी नहीं है, वर्षों पूर्व धुरकी प्रखंड के भांडार पंचायत स्थित सामुदायिक भवन की स्थिति बिल्कुल जर्जर हो गई है, मरम्मत के अभाव में भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गई है, यों कहें तो सामुदायिक भवन दिखावे का भवन बनकर रह गई है, देखरेख के अभाव में यह भवन जर्जर हो चुका है। जानकारी के अनुसार 1971 मे प्रखंड के योजना मद से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया था। भवन निर्माण होने के बाद इस भवन में सरकारी कार्य का निष्पादन भी होता था। लेकिन भवन का सही ढंग से रखरखाव नहीं होने के कारण भवन जर्जर हो गया है और परिणाम रहा कि भवन की खिड़की दरवजा और खपडा तक भी उखाड़ लिया गया है। वर्तमान में भवन का उपयोग पंचायत स्तर पर नहीं होने के कारण स्थानीय लोग इसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं।वही ग्रामीण का कहना है कि दो बार पंचायत चुनाव होने के बावजूद भी समुदायिक भवन जरजर स्थिति में पडा हुआ है न ग्राम पंचायत भंडार के मुखिया ना प्रखंड के कोई पदाधिकारी का नजर नहीं है। एंवम 13 वे वित, 14 वित्त, 15 वित्त का पैसा सारा खत्म हो गया लेकिन मुखिया का नजर कभी इस भवन तरफ नहीं गया। ग्राम पंचायत भंडार के ग्रामीण अनिल कुमार ठाकुर, अरूण यादव, सुकन यादव, राम प्रवेश यादव, भोला यादव, विन्देश्वरी राम, विरबल यादव, महेन्द्र राम, भागमणी देवी, सुगनी कुवंर आदि लोग मैजुद थे।
Subscribe to my channel



