उन्नाव ज्येष्ठ मास के आखिरी मंगलवार को भंडारों के बाद शहर में झाड़ू लगा विमल द्विवेदी ने चलाया स्वकच्छता अभियान,भंडारा आयोजकों को बांटे केले के पत्तो से बने दोने पत्तल
ज्येष्ठ मास के आखिरी मंगलवार को भंडारों के बाद शहर में झाड़ू लगा विमल द्विवेदी ने चलाया स्वकच्छता अभियान,भंडारा आयोजकों को बांटे केले के पत्तो से बने दोने पत्तल

गुड़िया रावत उन्नाव रिपोर्ट

ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार में जनपद के अनेक स्थानों पर भंडारों व शरबत वितरण का कार्यक्रम चला जिसमें हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री एवम प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा शहर में बायो डिग्रेडेबल दोने पत्तल कई आयोजको को वितरित किये गए उन्होंने कहा ये पर्यावरण के लिए नुकसानदेह नही है ये पेड़ पौधों से बने होने के कारण प्राकृतिक रूप से स्वयं नष्ट होकर रीसायकल हो जाते है।
साथ ही विमल द्विवेदी ने भंडारे व शर्बत वितरण के बाद स्थलों पर झाड़ू लगाकर समाज को स्वकच्छता का सन्देश दिया। उन्होंने कहा उनका प्रयास प्लाटिक का कम से कम उपयोग हो ,ताकि पर्यावरण स्वक्छ रहे।ताकि व्यक्ति भी उससे स्वस्थ रहे।उन्होंने सभी आयोजको की धर्मनिष्ठा को सराहा व हनुमानजी से प्रार्थना की उनका आशीर्वाद उनके भक्तों पर बना रहे व हिन्दू समाज एकजुट रहे।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी ,,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,धर्मेंद्र शुक्ल ,शिवसेवक त्रिपाठी ,शिवम् आज़ाद ,मयंक मिश्रा ,शशांक अवस्थी ,अमित तिवारी ,राहुल राम द्विवेदी ,के द्वारा स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया गया I
Subscribe to my channel



