सहरसा पुलिस ने एक चेन स्नेचर अपराधी को किया गिरफ्तार
सहरसा पुलिस ने एक चेन स्नेचर अपराधी को किया गिरफ्तार
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* सहरसा पुलिस ने एक चेन स्नेचर अपराधी को किया गिरफ्तार।
*स्टोरी :-* सहरसा पुलिस ने एक चेन स्नेचर अपराधी को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 2 सोना का चेन एक पल्सर बाइक किया बरामद। आज गुरुवार को एसपी हिमांशु कुमार अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
*एंकर :-* सहरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ सहरसा पुलिस एक चेन स्नेचर अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 2 सोना का चेन एक पल्सर बाइक बरामद किया है।आज गुरुवार को एसपी हिमांशु कुमार अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार चेन स्नेचर अपराधी का नाम किशन कुमार है जो रौतारा जिला कटिहार का रहने वाला बताया जा रहा है।और इस अपराधी का आपराधिक इतिहास भी रहा है।बीते 19 अप्रैल को सदर थाना के क्षेत्रों से चेन छिनतई की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था।जिसको लेकर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया था।और इस कांड के उद्भेदन को लेकर एसपी के द्वारा एक टीम गठित की गई थी।गठित टीम में सदर एसडीपीओ आलोक कुमार,डीएसपी साइबर अजित कुमार,पुलिस निरीक्षक प्रभाकर भारती, पुलिस अवर निरीक्षक सुजाता कुमारी,पुलिस अवर निरीक्षक प्रीति कुमारी,पुलिस निरीक्षक जयशंकर कुमार शामिल थे।इसी गठित टीम में के द्वारा चेन स्नेचर अपराधी को रौतारा जिला कटिहार से गिरफ्तार किया गया।
वहीं प्रेस वार्ता के दौरान एसपी हिमांशु कुमार ने बताया की दिनांक 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को चेन छिनतई की घटना सदर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही थी।ये बहुत गंभीर मामला था।इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ और डीएसपी साइबर अजित कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी।सदर थाना क्षेत्र में तकरीबन तीन चार घटनाएं घटित हुई थी इसी को लेकर टीम गठित की गई थी उद्भेदन के लिए।अनुसंधान के क्रम में पता चला जो इनकी दो टीमें काम कर रही थी सहरसा में लॉज में रहकर।घटना को अंजाम देकर फिर चले जाता था।टेक्निकल एनलाइसिस करने के बाद हमलोग मुख्य आरोपी किशन कुमार को वहां के पुलिस के सहयोग से रौतारा से गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार अपराधी के पास से दो सोना का चेन,एक पल्सर बाइक बरामद कर लिया गया।और छिनतई की गई चेन की बरामदगी को लेकर सहरसा पुलिस काम कर रही हैं।साथ ही साथ इस घटना में शामिल और अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।