Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद लगातार बिजली कटौती से परेशान होकर महिलाओं ने किया एसडीओ ऑफिस का घेराव
लगातार बिजली कटौती से परेशान होकर महिलाओं ने किया एसडीओ ऑफिस का घेराव

टूंडला फिरोजाबाद

लगातार बिजली कटौती से परेशान होकर महिलाओं ने किया एसडीओ ऑफिस का घेराव मामला आनन्द नगर कच्चा टूंडला का है जहा पिछले पांच दिनों लाईट नहीं आ रही है जिससे इतनी भीसड़ गरमी में घरों मे पीने के लिए पानी नहीं है और छोटे छोटे बच्चे बहुत परेशान हो रहे है इस मामले को लेकर महिलाए एसडीओ टूंडला से मिलने पहुंची जहां एसडीओ ने पहले तो मिलने से इंकार किया काफी मशक्कत के बाद मुलाकात हुई जिसमें एसडीओ टूंडला ने बिना लिखित आश्वासन के बोला की शाम तक लाइट आ जाएगी और इसकी कोई मेरी गारंटी नहीं है ये कहते हुए महिलाओं को घर भेज दिया
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



