Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट धुमाई बालू घाट में बालू माफिया हबीब खान कर रहा है ताना शाही

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के तहसील थाना राजापुर अंतर्गत धुमाई बालू घाट में बालू माफियाओं के द्वारा तानाशाही की जा रही है यहां पर ओवरलोड ट्रकों के ऊपर त्रिपाल डालकर खुलेआम बालू की चोरी की जा रही है यह सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं कब होगी इन पर कारवाई कब समझेंगे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी क्या ऐसे ही होता रहेगा किसानों की खड़ी फसल बर्बाद होने से पैदावार में काफी कमी आई है चलते ट्रकों से धूल पड़ने की वजह से यह किसानों के साथ हुआ क्षेत्र की सड़कों की स्थिति बहुत ही जर्जर हो चुकी है दिन पर दिन हादसे होते रहते हैं पूरे क्षेत्र के किसान परेशान
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


