गढवा : *गढ़वा नामधारी कॉलेज के चपरासी नगेंद्र राम को हार्ड अटैक होने के कारण शुक्रवार की सुबह हुई मृत्यु।*

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
शुक्रवार को सुबह नामधारी कॉलेज के चपरासी नागेंद्र राम और उनके साथियों के द्वारा चाय पीने के लिए होटल पर गए और चाय पीने के क्रम में उनको एक जोरदार चक्कर आया और हार्ड अटैक का सदमा पहुंचा तो उनके साथियों ने गढ़वा सदर हॉस्पिटल में बेहतर इलाज के लिए भर्ती कराया और नामधारी कॉलेज के स्टाफ ने उनके घर वालों को खबर कर जानकारी दिया ।घरवालो को इसकी सूचना मिलते ही पूरे परिवार में मातम छा गया और उनके परिवार वालों ने रो-रो कर अपना बुरा हाल बना लिया तथा उनके दोनों बेटे अपने होश को काबू में कर के गढ़वा के सदर अस्पताल के लिए सदर रवाना हो गया । परिजनों को पहुंचने से पहले ही गढ़वा सदर हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया था। मृतक के दोनो बेटे को हॉस्पिटल मे पहुंचने पर मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, और कानूनी प्रक्रिया पूरा करते हुए डेड बॉडी को उनके दोनों बेटों को सौंप दिया गया तथा अपने पैतृक निवास हरिहरपुर मे डेड बॉडी (नागेंद्र राम) को लाया गया और हिंदू रीति रिवाज के साथ उनका आज ही शाम को दाह संस्कार किया गया।
Subscribe to my channel



