फिरोजाबाद पर्यावरण दिवस पर कल्पतरु ट्रस्ट ने किया पौधों रोपण
पर्यावरण दिवस पर कल्पतरु ट्रस्ट ने किया पौधों रोपण

शिकोहाबाद: पर्यावरण दिवस पर कल्पतरु ट्रस्ट ने किया पौधों रोपण
शिकोहाबाद। नगर की समाज सेवी संस्था कल्पतरु ट्रस्ट व कल्पतरु ट्रस्ट महिला मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्य गण द्वारा आज प्रातः मेला वाले वाग स्थित काली मंदिर और टुइयाँ वाले मंदिर के प्रांगण मे पहुंच कर 21 पौधों का रोपण किया। जिसमे अशोक, वेलपत्र, शमीपत्र सहित कई छायादार व फूलो के पौधों का रोपण किया।
कल्पतरु ट्रस्ट के संस्थापक कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि आज पर्यावरण दिवस के मौके पर ट्रस्ट के महिला व पुरुष सदस्यो द्वारा मंदिर प्रांगण मे वृक्षारोपण किया गया। पौधे हमारे जीवन के लिये बहुत जरूरी है क्योकि पौधों से हमे कई प्रकार की जडी बूटी व औषधी के साथ-साथ आक्सीजन भी मिलती है।
प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षा रोपण करना चाहिये। जिससे हम और हमारी आने वाली पीडी सुरक्षित रह सकें। महिला मण्डल की सचिव नीतू गोयल ने कहा पर्यावरण दिवस के अवसर पर कल्पतरु महिला मण्डल द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर नवीन अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, नवीन चन्देल, तरुण अग्रवाल, गगन कपूर, अमित अग्रवाल, विशाल, सोनम बंसल, कविता अग्रवाल, सोनिका अग्रवाल, नमृता अग्रवाल, शोभा खण्डेलवाल, पल्लवी अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, शालिनी, रिचा चौहान, आदि उपस्थित थे ।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद