Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद महिला ने आज टूंडला तहसील में अधिकारियों से सरकारी जमीन को रास्ते को कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की
महिला ने आज टूंडला तहसील में अधिकारियों से सरकारी जमीन को रास्ते को कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की

टूंडला फिरोजाबाद
थाना पचोखरा क्षेत्र के गांव मोती गढ़ी निवासी एक महिला ने आज टूंडला तहसील में अधिकारियों से सरकारी जमीन को रास्ते को कब्जा करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। महिला का कहना है कि इसी रास्ते से पथवारी माता का मंदिर है जबकि अन्य किसान अपने खेतों की जुताई करने के लिए भी जाते हैं। ऐसे में चकरोड पर अवैध कब्जा कर अपने चक में मिला लिया है। जिसके चलते लोगों को परेशानी हो रही है।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



