फिरोजाबाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का 31 मई को एलईडी पर होगा लाइव प्रसारण
प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का 31 मई को एलईडी पर होगा लाइव प्रसारण

जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया जाएगा लाभान्वित
फिरोजाबाद। उ.प्र. शासन के निर्देशानुसार 31 मई को प्रधानमंत्री द्वारा प्रस्तावित वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ की अध्यक्षता को गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक मंे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में सभी ब्लाॅक स्तर एवं जिला स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम का समय पूर्वान्ह 9.45 बजे से 10.50 बजे तक मुख्यमंत्री का सम्बोधन एवं 11 बजे से 12.30 बजे तक प्रधानमंत्री का सम्बोधन एलईडी टीवी के माध्यम से लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम शहर के पालीवाल आडिटोरियम में जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराया जाएगा। जिसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बुलाकर योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 15 जन कल्याणकारी योजनाओं को चिन्हित किया गया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री मुद्रा, आजिविका मिशन, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को सम्मिलित किया जाएगा। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जनपद स्तर पर नोडल व सहायक नोडल अधिकारी नामित किए गए है, जो कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएंगे।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद