Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा अनजान व्यक्ति ने फुस के घर को तोड़ गिराया
अनजान व्यक्ति ने फुस के घर को तोड़ गिराया

ब्यूरो चीफ सुहास राम सहरसा बिहार
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड अंतर्गत पंचायत पामा वार्ड नंबर 04 में मुकेश राम पिता जगदेव राम के घर को किसी व्यक्ति ने तोड़ दिया और कितने वृक्ष को भी काट कर जमीन पर गिरा दिया वही पर मुकेश राम ने बताया कि पांच दिन पहले मैने फुस टटी का घर बनाया था।अब लोगों ने घर तक को तोड़ ने से बाद नही हो रहा है और यहां पर सवाल खड़ा है की व्यक्ति रात में अपने बाल बच्चे को किस तरह और कहां रख सकते है। अब क्षेत्र में घर भी तोड़ना शुरू हो गया है।
Subscribe to my channel



