Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
हरदोई SDM राकेश सिंह ने एक दिन में तीन पेट्रोल पंप पर छापा मारकर किया शील
SDM राकेश सिंह ने एक दिन में तीन पेट्रोल पंप पर छापा मारकर किया शील

**SDM राकेश सिंह ने एक दिन में तीन पेट्रोल पंप पर छापा मारकर किया शील**। क्षेत्र में डीजल और पेट्रोल पर कम व घट तौली की शिकायत लोगों द्वारा किए जाने से प्रशासन हरकत में आया,और सवायजपुर एस डी एम ने तहसील के तीन लगातार छापा मारकर तीन पेट्रोल पंपों को सील कर दिया। सवायजपुर में विश्वास फीलिंग स्टेशन,रुपापुर में स्थित आविद खां पेट्रोल पंप,वह खम्हरिया स्थित एकसाथ पेट्रोल पंप को सील करने के आदेश देते हुए शख्त कार्य वाही करने को कहा। इन तीनों पेट्रोल पंप पर कम नाप तथा पेट्रोल डीजल मशीन के छेड़छाड़ की गई थी। **रिपोर्ट-अनूप कटियार , आवाज इण्डिया लाइव हरदोई उत्तर प्रदेश**