गढवा : दर्शन पूजन को लेकर मां भगवती काली मंदिर हुरका में बड़ी श्रद्धालुओं की संख्या जाहिर की ख़ुशी

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

गढ़वा जिला केतार प्रखंड पंचायत लोहरगाड़ा अंतर्गत ग्राम हुरका मे मां भगवती काली मंदिर तीसरे दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या कम रही मगर मां के दर्शन के लोग निहाल हो गए इतने दिनो बाद मंदिर खुलने को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं मां के दर्शन के लिए तथा पूजा अर्चना भी की इसके पूर्व लोग मंदिर के गेट पर ही पूजा अर्चना कर पा रहे थे मात्र पुरोहित व उनके सहयोगी द्वारा मां की आरती व पूजा अर्चना की जा रही थी अब आम लोग भी मां की आरती में शामिल हो रहे हैं इस संबंध में मंदिर के पुरोहित उपेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कुरौना का गाइड लाइन का अनुपालन करते हुए किया जा रहा है हालांकि अभी बहुत कम संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं अभी श्रद्धालु देखने को नहीं मिल रहा है मंदिर की साफ सफाई व शारीरिक दूरी का अनुपालन के लिए गोल घेरा भी बनाया गया मां के दर्शन करने पहुंची महिला श्रद्धालु यशोदा देवी श्रावणी कुमारी श्वेता कुमारी चांदनी कुमारी शालू सिंह मनीष कुमार शुक्ला अजीत शुक्ला मंदिर खुलने पर खुशी जाहिर की
Subscribe to my channel



