Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
आगरा कुत्ते को भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप बनाने वाले को बजरंगदल आगरा ने भिजवाया जेल मुकद्दमा दर्ज
कुत्ते को भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप बनाने वाले को बजरंगदल आगरा ने भिजवाया जेल मुकद्दमा दर्ज

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट

जन्माष्टमी के दिन आगरा राजपुर चुंगी मोबाइल व्यापारी सदर बाजार निवासी रमेश चंद्र लालवानी ने अपने स्टेट्स पर फ़ोटो अपलोड कर दिया।
जैसे ही फ़ोटो वायरल हुआ।
बजरंगदल को जानकारी होने पर सदर थाने पर एफआईआर दर्ज कराई गई।
ये एफआईआर तेजपाल यादव ने दर्ज कराई।।
और कार्यकर्ताओं ने मांग की इस समस्त हिन्दू जनमानस अपने भगवान की पूजा करता है,व्यापारी द्वारा इस तरह की हरकत से समस्त हिन्दू जनमानस की भावनाएं आहत हुई है।
तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।
महान संयोजक भूपेंद्र शर्मा,
प्रान्त सुरक्षा प्रमुख बजरंगदल बंटी ठाकुर,अनुपम पंडित,रामु पहलवान,तपेश शर्मा, आकाश मयंक मलोनिया व अन्य हिन्दूवादी लोग उपस्थित रहे
Subscribe to my channel



