Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोबाइल व टैबलेट वितरण कार्यक्रम के तहत

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मोबाइल व टैबलेट वितरण कार्यक्रम के तहत आज विधायक टून्डला प्रेम पाल सिंह धनगर तहसीलदार संतराज सिंह व भाजपा पदाधिकारियों के साथ गांव उसायनी और राजकिय पोलीटेक्निक पहाड़ीपुर भौडेला कालेज में वितरण किया गया विधायक टून्डला ने गौशाला का निरीक्षण किया वहा मरी पड़ी गयो की जनाकारी ली और पंचायत सेकेट्री वह प्रधान पर कार्रवाई व जांच करने की तहसील दार से बात की इस मौके पर जिला संयोजक वृन्दावन लाल गुप्ता ,दीपक राजौरिया ,नगर अध्यक्ष रूपेश शुक्ला , सुशील पौनिया , जिला मंत्री दुष्यंत जादौन संजय सिंह परमार तरूण शर्मा आदी मौजूद थे
Subscribe to my channel



