फिरोजाबाद राजकीय रेलवे पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी का एक मोवाइल किया बरामद


टूण्डला 4मई,पुलिस द्वारा शातिर चोर जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र राधाचरण नि0 रूदऊ थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद से 1 मोबाइल सैंमसंग M 30S चोरी का सम्बन्धित मु0अ0सं0 -03/2022 धारा 380/411 IPC थाना जीआरपी टूण्डला को गिरफ्तार कर किया बरामद ।
नाम पताअपराधी 1-अभियुक्त जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र राधाचरण नि0 रूदऊ थाना टूण्डला जनपद फिरोजाबाद
गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान दिनांक 04.05.2022 समय 03.15 बजे स्थान प्लेटफार्म न0 4 का पूर्वी छोर खम्बा सं0 1448/05 के पास
वरामदगी माल अभियुक्त के कब्जे एक मोबाइल सैंमसंग M 30S चोरी का सम्बन्धित मु0अ0सं0 – मु0अ0सं0 -03/2022 धारा 380/411 IPC थाना जीआरपी टूण्डला
बिबरण गिरफ्तारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के मोहम्मद मुस्ताक एवं पुलिस उपाधीक्षक इटावा/आगरा महोदय के निर्देशन में रोक थाम जुर्म जरायम, वाँछित अभियुक्तगणो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी टूण्डला के पर्यवेक्षण में टीम वनाकर ,रेलवे स्टेशन टूण्डला के प्लेटफार्म न0 4 का पूर्वी छोर खम्बा सं0 1448/05 के पास रेलवे स्टेशन टूण्डला जं0 से शाचिर चोर जितेन्द्र उर्फ जीतू उपरोक्त एक मोबाइल सैंमसंग M 30S चोरी का सम्बन्धित मु0अ0स0 03/22 धारा 380/411 भादवि के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ विवरण अभि0 जितेन्द्र उर्फ जीतू से कडाई से पूछताछ करने पर वताया कि यह मोवाइल मैने करीब 3 माह पहले ट्रेन सीमांचल एक्स0 से चोरी किया था । चोरी के मोवाइल को वेच कर मै अपने परिवार का पालन पोषण करता हूँ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम उ0नि0 श्री राजकुमार थाना जीआरपी टूण्डला जं0
है0का0 316 राजीव तौमर थाना जीआरपी टूण्डला जं0
का0 91 उपेन्द्र कुमार थाना जीआरपी टूण्डला जं
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



