रेल ओवरब्रिज की मांग को लेकर निकला जुलूस
रेल ओवरब्रिज की मांग को लेकर निकला जुलूस

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* रेल ओवरब्रिज की मांग को लेकर निकला जुलूस। पूर्व विधायक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन। मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा में आज बंगाली बाजार स्थित रेल ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर किया गया धरना प्रदर्शन गया।इस जुलूस धरना प्रदर्शन में हजारों लोग हुए शामिल।जुलूस नगर निगम क्षेत्र के सहरसा कॉलेज से निकल कर डीबी रोड होते हुए स्टेडियम स्थित धरना स्थल पर पहुंचा।जहाँ धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ और भाषण का दौर चला।उसके बाद फिर धरना स्थल से 5 शिस्ट मंडल आकर जिलाधिकारी वैभव कुमार चौधरी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन सौंपने में पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना,कोंग्रेस के हीरा प्रभाकर,त्रिभुवन सिंह,उप मेयर गुड्डू हयात,जिला परिषद बिनीत कुमार बिट्टू शामिल थे।
दरअसल मामला था सहरसा के बंगाली बाजार में जाम की समस्या से लोग हलकान परेशान है।रेल का फाटक गिरे रहने से जाम की समस्या उतपन्न होती है।और आये दिन इस जाम की समस्या को लेकर कई बार मरीजों की मौत भी हो चुकी है साथ ही परीक्षाएं के समय कई छात्र छात्राओं की परीक्षा छूट जाती है।और जाम के कारण स्कूल के बच्चे सब दो घण्टे तक जाम में फंसे रहते है।रेल ओवर ब्रिज नहीं बनने से आम अवाम को भारी कठिनाईयों का सामना करना पर रहा है।कई संगठनों के द्वारा कई बार आंदोलन भी किया गया है।फिर भी सरकार की कुंभ करनी नींद खुल नहीं रही है।स्थानीय लोगों की माने तो बंगाली बाजार ओवर ब्रिज का 4 बार शिलान्यास हो चुका है।फिर भी अभी तक ओवर ब्रिज का नहीं बनना ये सरकार और स्थानीय सांसद और विधायक इसके लिए जिम्मेदार है।
बंगाली बाजार ओवर ब्रिज के निर्माण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि लगभग 30 वर्षों से लोगों को नर्क में धकेल दिया गया है।एक ओवर ब्रिज के नहीं बनने से बच्चे को स्कूल जाने में दो दो घण्टे विलंब लगता है ।कई रोगी मर चुका है,परीक्षा छूट जाता है।नगर वासी हमेशा जाम में फंसा रहता है।आम लोग प्रभावित है जिला प्रशासन प्रभावित है।हमलोग अभी जिलाधिकारी से मिले हैं उन्होंने सकारात्मक बात किया और कहा कि आप मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन दीजिये मैं हाइली रिकुमेंट करूंगा और सरकार को भेजूंगा।आज हजारों लोग सड़क पर उतरा हुआ है।
पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने ये भी कहा कि कुछ लोग इसको उलझाना चाहते हैं उलझाना वहीं लोग चाहते हैं जो वोट भी लेते हैं और फंसाते भी हैं।ओवर ब्रिज बनेगा तो बाजार का समरूपता होगा एक समरूप में बाजार बनेगा बाजार का विकास होगा।
Subscribe to my channel


