चित्रकूट बालू माफिया हबीब खान कर रहा है अपनी मनमानी खनिज विभाग का मिल रहा है सहयोग

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद के तहसील थाना राजापुर अंतर्गत धूमआई बालू घाट का इंचार्ज हबीब खान कर रहा है अपनी मनमानी प्रशासन के नाक तले खुलेआम ओवरलोड ट्रकों के ऊपर तिरपाल लगवा कर निकलो आता है अपने खदान से ट्रक बालू माफिया हबीब खान इस कार्य में खनिज विभाग चित्रकूट के अधिकारियों कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है कई बार खबर लगाने के बाद भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हाय आवाज इंडिया लाइव चैनल की टीम खदान पर मौके में पहुंचकर देखा वहां पर 23 हेक्टेयर का पट्टा प्रशासन द्वारा प्राप्त हुआ है इसके बाद लगभग 50 हेक्टेयर में अपनी दबंगई से बालू खुदाई का कार्य पोकलैंडओ के द्वारा जबरदस्ती करवाता है हबीब खान रात में पोकलैंड मशीनों के द्वारा बालू खुदाई का कार्य होता है दिन में पोकलैंडओं को खदान से बाहर निकाल कर इधर उधर खड़ा करवा देता कब तक चलता रहेगा यह खेल कब समझेंगे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी कब लगेगा अंकुश ओवरलोड ट्रकों की वजह से क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है यह जानकारी समाजसेवी राम शरण द्विवेदी द्वारा बताया गया समाजसेवी वह क्षेत्र के ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से चैनल के माध्यम से मांग किया है तत्काल प्रभाव से ओवरलोड ट्रकों को रोका जाए अंडर लोड ट्रक ही सड़क से निकाले जाएं ताकि सड़क की स्थिति खराब ना हो धुमाई बालू घाट के ट्रकों की वजह से इस समय क्षेत्र में हाहाकार मची है अगर कोई भी ग्रामीण महिला बीमार होती है एंबुलेंस बुलाया जाता है सही समय से एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती बहुत विषम परिस्थिति क्षेत्र में योगी महाराज की सरकार के नियमों को ताक में रखकर राजस्व को चूना लगाने में हबीब खान की खुलेआम मदद कर रहे हैं खनिज अधिकारी कर्मचारी इस समस्या के निदान के लिए राम शरण द्विवेदी समाजसेवी के द्वारा आवाज इंडिया लाइव चैनल के कैमरे में आकर स्वयं निवेदन किया गया
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


