Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद टूंडला में तेज आंधी ने मचाई तबाही, लोहे का जाल गिरने से तीन लोग घायल

*फिरोजाबाद ब्रेकिंग*

*टूंडला में तेज आंधी ने मचाई तबाही, लोहे का जाल गिरने से तीन लोग घायल*
*टूंडला के एटा रोड पर चल रहे नव निर्माणाधीन इमारत की छत से गिरा लोहे का जाल*
*आंधी से बचने के लिए नीचे खड़े थे लोग, आइसक्रीम बेचने वाला और गुटखा की ठेल लगाने वाली महिला भी आई चपेट में*
*जाल गिरने से विद्युत केबल भी टूटी, आइसक्रीम बेचने वाले की ठेल भी हुई छतिग्रस्त, हादसे के दौरान मचा हड़कंप, घायलों को भेजा अस्पताल
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel

