बाँदा: अज्ञात कारणों के चलते युवती ने दुपट्टे से फांसी लगा की खुदकुशी।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव पुनाहुर में कल रात्रि अज्ञात कारणों के चलते 17 वर्षीय युवती ने अपने घर में खाना खाने के बाद घर की अटारी में दुपट्टे के सहारे फांसी लगा खुदकुशी कर लिया।जब परिजनों को युवती चारपाई पर नहीं दिखी तो उसकी तलाश की गई। जिस पर वह अटारी में फांसी पर झूलती हुई मिली। युवती को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिजनों के द्वारा स्थानीय थाना पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार पूंछतांछ करने के पश्चात पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा।
आपको बता दें की बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के गांव पुनाहुर निवासी 17 वर्षीय युवतीं पूजा पुत्री अशोक कुमार सैनी ने कल रात्रि अपने घर पर परिजनों के साथ खाना खाने के बाद वह रात्रि सोने चली गई थी। जब सभी परिजन घर में सो रहे थे तो युवती ने अपने घर की अटारी में धननी के सहारे दुपट्टे की मदद से फांसी लगा खुदकुशी कर लिया। जब रात्रि में परिजनों को चारपाई पर युवती नहीं दिखी तो उसकी तलाश परिजनों द्वारा किया गया। जिस पर वह अटारी में फांसी पर लटकी मिली मृतक युवती दो बहनों तीन भाइयों में सबसे छोटी थी। माता राजरानी का पुत्री की मौत के बाद रो- रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
Subscribe to my channel



