Breakingएक्सक्लूसिव
दिल्ली आवश्यक सूचना

नाम- राजेश मिश्रा, उम्र- लगभग 55 वर्ष, गेहुआ रंग, निवासी- गली नंबर 25 सादतपुर एक्सटेंशन करावल नगर, दिल्ली से मानसिक संतुलन ठीक ना होने की वजह से अपने घर पुत्रवधू से प्रताड़ित होने के बाद दिनांक 26 अप्रैल 2022 प्रातः लगभग 11:00 से गायब हो चुके हैं जिनकी अब तक कोई किसी भी तरह से सूचना नहीं मिल पा रही है सभी गणमान्य नागरिकों से निवेदन है कि अगर आपको किसी भी तरह की सूचना मिलती है तो उक्त पते पर सूचित करें आप की महान कृपा होगी प्रभारी *-आवाज इंडिया लाइव चैनल* पंडित श्याम शर्मा-9058674962
Subscribe to my channel



