फिरोजाबाद बंजर जमीन पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

*बंजर जमीन पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर*

टूण्डला-ग्राम नगला सिकंदर के मजरा नगला मुरली में बंजर जमीन पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण की सूचना तहसीलदार टूण्डला को प्राप्त हुई ।उक्त के क्रम में तहसीलदार टूण्डला राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर जांच की ।जांच उपरांत पता चला कि गाटा संख्या 394 जोकि अभिलेखों में बंजर के नाम दर्ज है जिसमे 410 वर्ग मीटर पर गांव के ही एक व्यक्ति जिसका नाम मुकेश कुमार पुत्र नत्था राम निवासी नगला मुरली है उसी के द्वारा पक्का स्थाई निर्माण किया जा रहा था जिसके एवज में तहसीलदार टूण्डला ने जेसीबी मंगवा कर तुरंत मौके पर बन रहे भवन को ध्वस्त करवा दिया । क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान को भी बहुत डांट फटकार लगाई तथा चेतावनी दी गई कि भविष्य में इस तरह का अवैध कब्जा पाया गया तो क्षेत्रीय लेखपाल व प्रधान के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार टूण्डला के साथ पुलिसबल राजस्व निरीक्षक कृष्णकांत कठेरिया ,लेखपाल प्रीती शर्मा ,विष्णु गिरी ,प्रभारी राजस्व निरीक्षक हिमांशु गुप्ता भी मौजूद थे।
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel


