उन्नाव उन्नाव,ASO आसीवन पर राजेश पत्रकार ने जातिसूचक गाली देने के लगाए गंभीर आरोप

*ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव*
गुड़िया रावत उन्नाव रिपोर्ट
उन्नाव,ASO आसीवन पर राजेश पत्रकार ने जातिसूचक गाली देने के लगाए गंभीर आरोप
थाना आसीवन क्षेत्र के ग्राम कनीगांव से इस वक्त की बड़ी खबर…
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पीड़ित पत्रकार राजेश गौतम ने किया धरने का प्रदर्शन वहीं पर पुलिस प्रशासन सीओ सिटी ने समझा-बुझाकर धरने को कराया समाप्त।
राजेश पत्रकार दैनिक आज समाचार पत्र ने थाना प्रभारी अनुराग सिंह आसीवन पर लगाए जातिसूचक गाली देने का आरोप।
खबर छापने की खुन्नस में थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने पत्रकार के घर पर जाकर किया तो तोड़फोड़ और महिलाओं से छेड़छाड़।
और वही एसपी ऑफिस में विपक्ष छेदीलाल और 10,15 अन्य व्यक्ति भी पहुंचकर जमकर काटा हंगामा
लेकिन मामले को पुलिस प्रशासन ने कराया शांत
जांच कर विधिक कार्यवाही करने का कप्तान साहब ने दिया आश्वासन।
बांगरमऊ क्षेत्र अधिकारी को जांच करने के लिए दिए सख्त निर्देश।
Subscribe to my channel



