दांत से 50 किलो बोरी उठाते सिपाही का वीडियो वायरल। बोले- 70 KG तक उठाने का लक्ष्य
दांत से 50 किलो बोरी उठाते सिपाही का वीडियो वायरल। बोले- 70 KG तक उठाने का लक्ष्य

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* दांत से 50 किलो बोरी उठाते सिपाही का वीडियो वायरल। बोले- 70 KG तक उठाने का लक्ष्य। घंटों करते हैं अभ्यास।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले में एक अजीब व गरीब कारनामे देखने को मिला जहां एक शख्स दांत से 50 किलो का सीमेंट का बोरी उठा रहा है जिसका वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।यह वायरल वीडियो सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड क्षेत्र के अग्निशमन कार्यालय में पदस्थापित सिपाही का है।यह वायरल वीडियो बीते कल गुरुवार का बताया जा रहा है।इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स जो 50 किलो सीमेंट का बोरी दांत से उठाते हुए नजर आ रहे हैं।इस कारनामे को लेकर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार ये शख्स का नाम है इंदल पासवान जो सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत अग्निशमन कार्यालय में पदस्थापित है।इंदल पासवान नोकरी में आने के पहले से इस तरह के कारनामे करते थे।साथ ही साथ प्रत्येक दिन 10 किलोमीटर दौड़ते हैं और घण्टों व्यायाम भी करते हैं।ये अपने दांत की सफाई ब्रश से नहीं करते है ये दातुन से अपना दांत की सफाई करते हैं।इनका घर पटना जिला पड़ता है और इनकी पोस्टिंग 2020 में सिमरीबख्तियारपुर स्थित अग्निशमन कार्यालय हुई थी।इससे पहले ये पटना के कंकड़ बाग में पदस्थापित थे।
वहीं इंदल पासवान की माने तो बचपन से ये सब चीज करने का शोख नहीं था।नोकरी में आने के पहले से हम उठा रहे है 50 किलो से 60 किलो तक का बोरा। 2015 से नोकरी कर रहे हैं उससे पहले से ही उठा रहे हैं।मेरा प्रयास है 70 किलो तक उठाने का।वैसे 65 किलो तक भी उठाये है।।उन्होंने ये भी कहा कि डेली हम आधा घण्टा एक घण्टा व्यायाम भी करते है और 5 किलोमीटर से 10 किलोमीटर टहलते भी हैं और दौड़ते भी है।साथ ही साथ प्रत्येक दिन 2 किलो भैंस का दूध भी पीते है।सरकार अगर मदद करें तो हम 80 किलो तक भी अपनी दांतो से बोरा उठा सकते हैं।
Subscribe to my channel



