बांदा विकास की योजना पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप:ग्राम प्रधान और सचिव पर लगा गंभीर आरोप

रिपोर्ट अशिवनी कुमार

विकास की योजना पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप:ग्राम प्रधान और सचिव पर लगा गंभीर आरोप,
जहां एक ओर सरकार ग्रामीण इलाकों तक विकास की गंगा बहाने की बात कर रही है। साथ ही विकास करने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा से अधिक धन प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पहुंचाने का दावा करती नजर आ रही है और धन का दुरुपयोग न हो सके जिसके सरकार ने शासन में उच्च अधिकारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी खंड विकास अधिकारी को सख्त निर्देश भी जारी किए हैं।
साथ ही जिम्मेदारों को ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले विकास कार्यों की समीक्षा व निगरानी करते हैं और इन विकास कार्यों में व्यय होने वाले धन की भी समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। फिर भी बिना ही जमीनी हकीकत के कार्य किए ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद्र यादव और ग्राम प्रधान मिलकर सरकारी धन विकास के लिए उपलब्ध कराए गए का बंदरबांट कर लेते हैं।
ताजा मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के विकास खंड बबेरू की बरौली आजम। जहां पर पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान व सचिव दिनेश चंद्र यादव विकास के नाम पर जमकर बंदर बांट किया है और विकास के नाम पर केवल ग्रामीणों को आश्वासन ही मिला है। वहीं बिना कार्य कराएं कागजों में काम दिखाकर आवंटित धन निकाल लिया।
जिसको लेकर के गांव के ही मुकेश कुमार वर्मा ने जब इसकी शिकायत विकास खंड अधिकारी से लेकर मुख्य विकास अधिकारी तक यहां तक कि मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की। लेकिन अभी तक शासन के किसी भी अधिकारी के द्वारा संतोषजनक कोई कार्रवाई नहीं की गई
यहां तक कि शिकायतकर्ता मुकेश कुमार वर्मा व तमाम ग्रामीणों के द्वारा समस्त अभिलेखों को इकट्ठा कर लिया गया। जिनमें इनके द्वारा गबन का मामला साफ तौर से दिखता है। वही पूर्व व वर्तमान ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी दिनेश चंद्र यादव के द्वारा शिकायतकर्ता को डरा धमका कर तथा पैसे का लालच देकर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है।
Subscribe to my channel


