चित्रकूट बालू माफियाओं की तानाशाही से उड़ रही बरद्वारा सडक की धज्जियां

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद की तहसील राजापुर अंतर्गत यमुना नदी के धौराहरा बालू घाट के ओवरलोड ट्रकों द्वारा बरद्वारा संपर्क मार्ग की दयनीय स्थिति आने वाले समय में आम जनमानस को पैदल चलना होगा मुश्किल कई बार चैनल के माध्यम से खबर निकालते हुए जिम्मेदारों को दिया सूचना चित्रकूट जनपद के जिम्मेदार भूल गए अपना फर्ज और दे रहे हैं बालू माफियाओं का साथ उत्तर प्रदेश सरकार एक तरफ दावा कर रही है स्वच्छ भारत अभियान सही कानून व्यवस्था चित्रकूट जनपद में ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा जिम्मेदार उड़ा रहे सरकार की धज्जियां कब होगी कार्रवाई कब समझेंगे जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी क्या ऐसे ही होता रहेगा कार्य उड़ती धूल से किसानों की फसल नष्ट हो रही है देश का अन्नदाता परेशान हो रहा है इस मौके पर ड्राइवर धर्मेंद्र मौर्य सिराथू ने बताया कि हम लोगों को घाट में ओवरलोड बालू दी जा रही है हम क्या करें मौके पर पहुंचकर आप वहां रुकवाओ अधिकारियों को सूचित करते हुए घाट में ओवरलोड ट्रकों को दी जा रही बालू को रोको और कई ड्राइवर मौके में मौजूद
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



