Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
पाकुड़ सूरज कुमार ने गर्भवती महिला के लिए कि रक्तदान

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़। बुधबार को हिरणपुर हाथकाठी निवासी ने एक गर्भवती महिला कृपा कुमारी जो पाकुड़ के सोनाजोरी अस्पताल में एडमिट है को AB+ रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी । मरीज की गंभीर स्तिथि को देखते हुए परिजनों ने हिरणपुर के युवा समाजसेवी आशीष सेन एवं सूरज शील से संपर्क किया। तदुपरांत हिरणपुर समाजसेवी के आग्रह पर पाकुड़ निवासी सूरज कुमार ने गर्भवती महिला के लिए अपनी रक्तदान कर मरीज की जिंदगी बचाई । ‘आओ रक्तदान करें’ के नारे के साथ समाजसेवी सूरज शील एवं आशीष सेन ने कहा कि रक्तदान को लेकर वे पूरी तरह से सजग हैं । आवश्यकता पड़ने पर वे रक्तदान करवाने का हर संभव प्रयास करेंगे
Subscribe to my channel



