Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
फिरोजाबाद फिरोजाबाद में सुनार को गोली मारकर लूट करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
फिरोजाबाद में सुनार को गोली मारकर लूट करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार, सूचना पर बीती रात SHO उत्तर संजीव दुवे व SO रामगढ़ हरविन्द मिश्रा ने SOG टीम के साथ बेंदी की पुलिया पर की थी घेरा बंदी,अपने को घिरता देख की पुलिस पर फायरिंग पुलिस की जबाबी फायरिंग में अपराधी के पैर में लगी गोली ,मुठभेड़ में शातिर बदमाश हुआ गिरफ्तार ,पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,कब्जे से पल्सर बाइक एक पिस्टल कारतूस सहित लूटे हुए पीली धातु के आभूषण भी बरामद, दर्जनों मुकदमे दर्ज है महावीर नगर निवासी बदमाश अनुराग उर्फ अन्नू पर ,पुलिस अधीक्षक नगर मुकेश मिश्रा ने दी मामले की जानकारी।
Subscribe to my channel



