पाकुड़ रांची के धरना प्रदर्शन में पाकुड़ के विधायक सहित कई आला नेता उपस्थित
पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
“महंगाई मुक्त भारत अभियान “के तीसरे एवं अंतिम चरण में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदेश मुख्यालय रांची राजभवन के सामने एक विशाल धरना एवं मार्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया l धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सांसद गीता कोड़ा ने किया l इस धरना कार्यक्रम में मुख्य रुप से पाकुड़ विधयक सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, माननीय मंत्री वित्त विभाग रामेश्वर उरांव,माननीय मंत्री कृषि विभाग बादल पत्रलेख, मंत्री स्वास्थ्य विभाग श्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस के सभी विधायक, सांसद, भूतपूर्व विधायक, भूतपूर्व सांसद,कांग्रेस एवं अग्रणी संगठनों के सभी पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित हजारों लोग सम्मिलित हुये l मंत्री शआलमगीर आलम सहित सभी नेताओं ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला lपाकुड़ जिला अध्यक्ष उदय लखमानी ने महंगाई एवं पेट्रोल डीजल की कीमतों में प्रतिदिन वृद्धि को लेकर केन्द्र मे बैठी भारतीय जनता पार्टी की मूक बधिर सरकार को आने वाले चुनाव मे उखाड़ फेंकने के लिए तैयार रहने को कहा lइस विशाल धरना एवं मार्च कार्यक्रम में चीफ़ इनरोलर सोनु आलम, इनरोलर मोफ़िज अंसारी, महेशपुर विधान सभा प्रभारी श्री राजकुमार भगत, महेशपुर प्रखण्ड अध्यक्ष मो महबूब आलम, अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री अर्नेस्ट हाँसदा, महेशपुर विधान सभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे श्री देवीलाल मुर्मू, जिला परिषद् सदस्य श्री स्टीफ़न मराण्डी,एवं पाकुड़िया मीडिया प्रभारी कमाल अंसारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए