
*लोकेशन :-* सहरसा।
*संवाददाता :-* विकास कुमार।
*स्लग :-* तेज रफ्तार का कहर।
*स्टोरी :-* तेज रफ्तार का कहर। अज्ञात चार चक्का वाहन 65 वर्षीय बुजुर्ग को मारी ठोकर।बुजुर्ग हुआ जख्मी। देर रात जख्मी बुजुर्ग की इलाज के दौरान हुई मौत। पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* सहरसा जिले से ख़बर आ रही है जहाँ बीते देर रात शनिवार को तेज रफ्तार चार चक्का वाहन ने एक 65 वर्षीय बुजुर्ग को ठोकर मारकर फरार हो गया।ठोकर लगने से बुजुर्ग गंभीर रूप से जख्मी हो गया।सूचना मिलते ही बुजुर्ग के परिजन घटना स्थल पहुंचकर जख्मी बुजुर्ग को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती।जहाँ देर रात इलाज के दौरान जख्मी बुजुर्ग की मौत हो गयी।मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।घटना सहरसा जिले के बलवा थानां क्षेत्र के बलवा बाजार स्थित शनि मंदिर के पास की बतायी जा रही है।वही पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग का नाम उमेश पौदार है जिसकी उम्र तकरीबन 65 वर्ष है।बीते कल बुजुर्ग शनि भगवान का प्रसाद लेकर अपना घर वापिस जा रहा था उसी दौरान अज्ञात चार चक्का वाहन की चपेट में आ गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया।जिसका इलाज के दौरान देर मौत हो गयी।
वहीं मृतक के परिजन की माने तो हमारे नाना जी प्रत्येक दिन अपने घर से शनि देव का पूजा करने जाते थे।कल बीते देर शाम पूजा कर घर वापिस आ रहे थे उसी दौरान अज्ञात चार चक्का वाहन ने ठोकर मरकर फरार हो गया।ठोकर लगने से नाना जी बुरी तरह से जख्मी हो गया।स्थस्नीय लोगों के द्वारा सूचना मिली।सूचना मिलते ही हमलोग जख्मी नाना को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवये जहाँ देर रात जख्मी नाना की मौत हो गयी।।
वहीं इस मामले को लेकर बलवा थानां के थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार की माने तो सूचना मिली कि एक बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी थी जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी है।शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।आवेदन मिलने के उपरांत चार चक्का वाहन की खोजबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel


