सुपौल सुशासन बाबू के राज में अपराधी मस्त। प्रशासन पस्त

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के श्री राम चौक स्थित उच्च विद्यालय परिसर में सशस्त्र झंडा दिवस,एक शाम शहीदों के नाम,सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अनुमंडलीय स्तर के सभी पदाधिकारी रहने के बावजूद भी अपराधी द्वारा बाइक चोरी करने की है।
चोरी की गई बाइक का मालिक अशोक साह,है।
जो लतोना दक्षिण पंचायत के मटकुरिया का रहनेवाला है।
साथ हीं त्रिवेणीगंज रजिस्ट्री कार्यालय में मोहरिल का काम करता है।
ब्लैक कलर का हीरो कंम्पनी का सुपर स्प्लेंडर था।
चोरी की गई बाइक मालिक अशोक साह, ने बताया की अनुमंडल रजिस्ट्री कार्यालय में काम सम्पन्न कर संध्या समय उच्च विद्यालय में हो रहे एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपने बाइक से पहुंचा बाइक को विद्यालय परिसर में लगाकर कार्यक्रम देख रहा था।
अनुमंडल के पदाधिकारी थाना प्रभारी सहित अन्य दर्जनों पुलिस प्रशासन मौजूद थे।
अपराधी के हौसले इतने बुलंद हैं की दर्जनों पुलिस प्रशासन रहते हुए भी अपराधी बाइक लेकर फरार हो गया।
जबकि दिन में भी एक बाइक प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा कार्यालय गेट समीप से बाइक लेकर फरार हो गया था।
जो मनरेगा कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हो गया था।
इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं की अपराधी सक्रिय है या पुलिस प्रशासन।
अपराधियों में पुलिस प्रशासन का ख़ौफ़ बिल्कुल खत्म होता दिख रहा है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में बढ़ रही बाइक चोर अपराधी पर कब तक लगाम लग पाती है।
या फिर ऐसे हीं अपराधी लगातार बाइक चोरी कर फरार होते रहेगा।
ऐसे में लोगों का आक्रोश बढ़ता दिख रहा है।
अपराधियों में कानून से डर उठता दिख रहा है।
बाईट:-अशोक साह, पीड़ित।
Subscribe to my channel



