पाकुड: *टाउनशिप के आवासीय परिसर से पिछले माह से लापता हुए नाबालिक चाइल्डलाइन के सहयोग से 37 दिन बाद पहुंचा घर परिजनों में हर्ष*

भवनाथपुर से संवाददाता शिव कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर।भवनाथपुर थाना क्षेत्र के टाउनशिप परिसर में रह रहे नगर थाना क्षेत्र के कुंभा खुद निवासी नीरज सिंह का गायब हुआ 14 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार सिंह चाइल्डलाइन कोलकाता के सहयोग से 37 दिन बाद शनिवार की सुबह घर पहुंचा बच्चे को पाकर परिवार बहुत खुश हैं। प्रिंस कुमार की मां फुल कुमारी देवी ने 3 0जून को भवनाथपुर थाने के सेल के आवासीय परिसर से गायब हुए था।3 जुलाई को थाना परिसर में प्राथमिकी दर्ज कराई थी लेकिन उसके पुत्र का कहीं अता पता नहीं चल रहा था। जिससे वह अपना आपा खोजती जा रही थी जिससे वह अपने पुत्र के वियोग में दिनों दिन टूटती जा रही थी जिससे प्रशासन से मिलकर गायब हुए बच्चे की खोजबीन करने की गुहार लगाई थी फिर भी कोई अता पता नहीं चला वह अपने बच्चे के मिलने की आस छोड़ चुकी थी। बच्चे की मां फुल कुमारी देवी ने पत्रकारों को बताया कि चार दिन पूर्व चाइल्डलाइन गढ़वा की टीम ने दूरभाष पर कोलकाता में होने की जानकारी दी उसे कोलकाता की टीम की जानकारी देने के बाद बताया गया कोलकाता में जाकर उसे बच्चे की पहचान करते हुए शनिवार की सुबह भवनाथपुर पहुंचे फिर उसने कागजी प्रक्रिया पूरा करना के बाद अपने बच्चे को घर ले गई।
Subscribe to my channel


