फिरोजाबाद फिरोजाबाद में पुलिस की पिस्टल लूटने वाले 3 गिरफ्तार

फिरोजाबाद में दो दिन पूर्व महिला के साथ हुई मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस की पिस्टल छीनने के मामले में पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी । जिसमें पुलिस ने आठ लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज, जबकि 32 नामजद समेत करीब 70 से अधिक के विरुद्ध अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनके पास से पिस्टल भी बरामद किया है।
दरअसल, दो दिन पूर्व रविवार को थाना क्षेत्र लाइन पार के कूपा निवासी आरती तथा उसके भाई टीनू के साथ उसके पति विश्वनाथ तथा अन्य ससुराली जनों ने मारपीट की थी। टीनू के कॉल पर पीआरवी 679 मौके पर पहुंची। हमलावरों को समझाने पर महिला के ससुराली जनों तथा वहां एकत्रित हुए लोगों ने पीआरवी के हेड कांस्टेबल जीत सिंह, कांस्टेबल कुलदीप तथा चालक दिनेश कुमार के साथ मारपीट की थी। मारपीट करने के बाद हमलावर जीत सिंह की पिस्टल तथा दो सरकारी मोबाइल फोन लूट कर ले गए थे।
नामजद और अज्ञात में मुकदमा
मारपीट तथा लूट के मामले में जीत सिंह ने थाने में 32 लोगों को नामजद कराया है। इसके अलावा 5 दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी मुकेश कुमार का कहना है कि 8 लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार लिया था और अन्य लोगों की तलाश की जा रही थी। जिसके लिए कई टीमें गठित की गई थी। जिसमें फरार तीन अभियुक्तों को पुलिस ने रुपसपुर ढोलपुरा के बीच रेलवे पुल के बगल में बनी रेलवे कोठरी के समीप से गिरफ्तार लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने नाम गम्भीर पुत्र अजब सिंह , सोनवीर पुत्र तारा सिंह, नैहना उर्फ शिशुपाल पुत्र कालीचरन निवासी कूपा थाना लाइन पार फिरोजाबाद बताए। जिनके पास से लूटी गई सरकारी पिस्टल, दो कारतूस, ड्राइविंग लाइसेंस, आई कार्ड सहित कुछ नगद रुपए भी बरामद किए। एसपी सिटी ने बताया कि जिसमें कई टीमें लगाई गई थी जिसके लिए टीमों को बधाई भी दी।
वाइट मुकेश मिश्र एसपी सिटी
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



