फिरोजाबाद एसएसपी फिरोजाबादआशीष तिवारी ने जनपद में फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध शुरु किया विशेष अभियान

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट
फ़िरोज़ाबाद-एसएसपी फिरोजाबादआशीष तिवारी ने जनपद में फर्जी जमानतदारों के विरुद्ध शुरु किया विशेष अभियान,एसएसपी के आदेश पर पुलिस फर्जी जमानतदारों को कर रही है चिन्हित ,एसएसपी आशीष तिवारी के इस सख्ती से फर्जी जमानत लेने वालों को अब जाना होगा जेल।अब तक कुल 99 फर्जी जमानतदारों को चिन्हित किया गया है जिसकी जांच की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को जनपद में फर्जी जमानत लेने वाले जमानतदारों की लगातार शिकायतें मिल रही थी । जिस पर संज्ञान लेते हुये जनपद के समस्त कोर्ट पैरोकार और कोर्ट मोहर्रिरों के माध्यम से विभिन्न अभियोगों में फर्जी जमानत लेने वाले कुल 99 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है । जिसमें थाना शिकोहाबाद से सर्वाधिक 15, सिरसागंज से 11 , दक्षिण से 9, टूण्डला से 07, रसूलपुर से 07, रामगढ़ से 06 , मक्खनपुर 06, पचोखरा से 05, खैरगढ़ से 05, मटसेना से 04, लाइनपार से 04, बसई मो0पुर से 04, नसीरपुर से 04, जसराना से 04, नगला खंगर से 03, उत्तर से 01 फर्जी जमानत लेने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है ।
जिनके विरुद्ध सम्बंधित क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच की जा रही है, साथ ही समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया है कि जांच के दौरान फर्जी पाये जाने वाले जमानतदारों पर नियमानुसार दण्डात्मक विधिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ।
Subscribe to my channel



