गढवा थाना के बगल में मेन रोड पर गोपाल पांडेय के घर मे स्टाइल ऑन नामक कपड़ा दुकान का ओपनिंग हुआ

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
कांडी(गढ़वा) : थाना के बगल में मेन रोड पर गोपाल पांडेय के घर मे स्टाइल ऑन नामक कपड़ा दुकान का ओपनिंग हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उतरी भाग 4 की भावी जिला परिषद पद की उम्मीदवार हुसनारा बीबी के पति सह युवा समाजसेवी इम्मामुद्दीन खान थे। मुख्य अतिथि को कांडी ब्लॉक के कम्प्यूटर ऑपरेटर शाहिद अंसारी, प्रोप्राइटर हसीब व अन्य ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। समाजसेवी इम्मामुद्दीन खान ने फीता काट कर उक्त कपड़ा दुकान का उदघाटन किया। इस दौरान प्रोप्राइटर हसीब ने कहा कि हमारे दुकान में विक्रेताओं को उचित मूल्य पर हर प्रकार का कपड़ा मिलेगा। उन्होंने विक्रेताओं से आग्रह करते हुए उक्त कपड़ा दुकान में पधारने व कपड़ों की खरीदारी करने की अपील की है। वहीं सहयोगी इरफान अंसारी व दिलशाद अंसारी भी उपस्थित थे। उक्त कपड़ा दुकान की ओपनिंग के अवसर पर पहला ग्राहक के रूप में कांडी ब्लॉक के कम्प्यूटर ऑपरेटर शाहिद अंसारी ने कपड़ा खरीद कर दुकान का शुभारंभ किया। इस दौरान समाजसेवी इम्मामुद्दीन खान ने भी ग्राहकों से आग्रह किया है कि उक्त दुकान में पहुंचकर कपड़ा खरीदें। किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। कोई दिक्कत होने पर सीधे प्रोप्राइटर से सम्पर्क करें। मौके पर मोतीलाल यादव, शिक्षक अजय सिंह, सुधीर मेहता, अजित मेहता, श्यामलाल तातो, अरुण गुप्ता, शालू पांडेय, विक्की चंद्रवंशी, समीर खान, मेराज अंसारी, छूनु सिंह सहित कई अन्य लोग भी उपस्थित थे।
Subscribe to my channel



