सुपौल बिहार अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी दोनों को उतारा मौत के घाट। जांच में जुटी सदर पुलिस।
अज्ञात बदमाशों ने पति-पत्नी दोनों को उतारा मौत के घाट। जांच में जुटी सदर पुलिस।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड नंबर पांच निवासी चंद्रशेखर कामत उर्फ चुन्नीलाल कामत,और उनकी पत्नी फूलों देवी,जो पिपरा खुर्द बांध पर रात्रि समय अपने दुकान पर सोए अवस्था में थी जिसे अज्ञात बदमाशों द्वारा दोनों को मौत के घाट उतार देने की है।
सुपौल सदर थाना में पदस्थापित एस आई अनंत कुमार, ने बताया की पिपरा खुर्द पंचायत के वार्ड नं0-पांच का रहनेवाला चंद्रशेखर कामत उर्फ चुन्नी लाल कामत,और उनकी पत्नी फूलो देवी, दोनों गाँव के बांध पर फुस का घर बनाकर दुकान करता था।
रात्रि समय अज्ञात बदमाशों ने बांध पर बनी दुकान में सोए हुए अवस्था में दोनों पति-पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
वही चन्द्रशेखर कामत, एवं उनकी पत्नी फूलों देवी, के सर पर गहरा ज़ख्म का निशान था।
जिसके कारण दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस बात का पता तब चला जब उनका पुत्र पिंटू कामत,उसे सुबह जगाने गए तब वह देखा की मां और पिताजी अब तक सोए हुए हैं।
जबकि उनके पुत्र ने बताया मेरे पिताजी हमेशा से 5:00 बजे सुबह ही जग जाते थे वही पुत्र ने माता-पिता का मृत शव देखकर लोगों को बुलाया वही उसी दुकान में ई-रिक्शा भी लगा हुआ था जो समय मिलने पर चंद्रशेखर कामत,ईरिक्शा भी चलाते थे।
उस रिक्शा के बैटरी भी गायब था।
इन घटनाओं की सूचना ग्रामीणों द्वारा सदर पुलिस को दिया गया वहीं मौके पर पहुंचकर सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश,थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,सहित अन्य पुलिस बल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सुपौल सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
साथ हीं एस आई अनंत कुमार, ने बताया की अभी मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं पता चल पाएगा।
लेकिन देखने से यही प्रतीत होता है की किसी ने इन दोनों को जान से मार दिया है।
आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में क्या अपराधी ऐसे हीं बेलगाम घूमते रहते हैं।
या फिर ऐसे हीं कानून को हाथ में लेकर खुलेआम चुनौती देते रहेंगे।
क्या पीड़िता को न्याय मिल पाएगा।
Subscribe to my channel


