सहरसा बीते दिनों सीएसपी संचालक की गोली मारकर हुई हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्घाटन चार अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
*सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम*
सहरसा । बीते दिनों सहरसा जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के बलवा मोड़ के पास सीएसपी संचालक की गोली मारकर हुई हत्या मामले का सहरसा पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है हत्या में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने मधेपुरा जिले से गिरफ्तार किया है जिनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद किया गया है सहरसा एसपी लिपि सिंह ने सिंह ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया जानकारी देते हुए एसपी लिपि सिंह ने बताया कि बीते दिनों नोहटा थाना क्षेत्र के बलवा मोड़ के पास सीएसपी संचालक रमेश कुमार चौधरी की गोली मारकर हत्या की गई थी हत्या के बाद पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई थी जहां एसआईटी टीम गठित किया गया जिसमें कई पदाधिकारी को इस टीम में शामिल की गई सूचना के आधार पर मधेपुरा जिले से 4 अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से दो देसी कट्टा दो कारतूस एक मैगजीन लूटी गई मोबाइल घटना में प्रयुक्त 3 मोबाइल को जप्त किया गया एसपी लिपि सिंह ने बताया कि सभी अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं इस तरह का गिरोह या अपराधी चलाते हैं बता दें कि इस घटना के बाद लोग काफी आक्रोशित थे जहां आक्रोशित लोगों ने नोहटा थाना में घंटों बवाल मचाया था और उसके बाद एसपी लिपि सिंह ने थाना अध्यक्ष पर कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को निलंबित कर लाइन हाजिर किया था पुलिस को एक बड़ी चुनौती थी और चुनौती का सामना करते हुए सहरसा पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है गिरफ्तार अपराधी का नाम गौरी शंकर, आशीष कुमार, नीतीश कुमार और सिंटू कुमार यादव है । फिलहाल पुलिस को यह कामयाबी मिलने के बाद कहीं ना कहीं सासा पुलिस ने राहत की सांस ली है
सहरसा एसपी : लिपि सिंह