नशा खिलाकर मारपीट कर बेहोसी अवस्था में 26 वर्षीय युवक को जबरन करवाया शादी
नशा खिलाकर मारपीट कर बेहोसी अवस्था में 26 वर्षीय युवक को जबरन करवाया शादी

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* नशा खिलाकर मारपीट कर बेहोसी अवस्था में 26 वर्षीय युवक को जबरन करवाया शादी। युवक सदर अस्पताल में भर्ती। परिजन सदर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।
*एंकर :-* खबर बिहार के सहरसा से आ रही है जहां बीते शुक्रवार को एक 26 वर्षीय युवक को देर रात नशा खिलाकर मारपीट कर बेहोसी हालत में जबरन करवाया शादी।युवक जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल में है भर्ती। मामला सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के बोरबा गांव की बतायी जा रही है।वहीं पीड़ित सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक का नाम राहुल कुमार है जिसकी उम्र तकरीबन 26 वर्ष है।युवक जिले के बैजनाथपुर थानां क्षेत्र के इटहरा गांव वार्ड नं 7 का रहने वाला बताया जा रहा है।युवक सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के भविसाह चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था।बीते शुक्रवार को देर शाम रणवीर कुमार ,अजित कुमार अपने और सहयोगी के साथ राहुल कुमार के लॉज पर आया और मेला देखने के बहाने ले गया सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के बोरबा गांव संजय यादव के यहां।जहां राहुल कुमार को नशा का दवाई खिलाकर ,मारपीट कर बेहोसी हालत में संजय यादव की बेटी से शादी करवा दिया।जैसा कि परिजन अपने आवेदन में जिक्र किया है।जब युवक के परिजन को पता चला तब युवक के परिजन अपने 5 लोगो के साथ लड़की के पिता संजय यादव के यहां शनिवार को देर रात पहुंचा और युवक को बेहोसी हालत में उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती करवाया जहां युवक इलाजरत है।
वहीं जख्मी युवक के पिता वकील यादव की माने तो मेरा पुत्र सहरसा के भविसाह चौक स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था और ट्यूशन कर अपना गुजर बसर करता था।रणवीर कुमार और अजित कुमार नामक युवक मेरे लड़के राहुल कुमार को लॉज से उठाकर ले गया और सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र के भटोनि पंचायत के बोरबा गांव ले गया संजय यादव के यहां।जहां नशा का दवाई खिलाकर मारपीट कर जबरन शादी करवा दिया।उसके बाद जब हमलोगों को जानकारी मिली तब हमलोग 5 आदमी संजय यादव के घर पर गए तो मेरा लड़का बेहोश था।उसके बाद बेहोशी हालत में लेकर सहरसा सदर अस्पताल में करवाये भर्ती।जहां इलाजरत है और अभी भी बेहोशी हालत में ही है।उन्होंने ये भी बताया शनिवार को देर रात सदर थाने में आवेदन भी दिए हैं।