बांदा अन्ना जानवरों की समस्याओं से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन
अन्ना जानवरों की समस्याओं से परेशान किसानों ने किया प्रदर्शन

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बांदा जनपद के अतर्रा ग्रामीण के किसानों ने किसान सुशील कुमार चौरिहा के नेतृत्व में आज अतर्रा तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी कार्यालय पर अन्ना जानवरों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी अतर्रा को दिया। किसानों ने उप जिलाधिकारी अतर्रा को दिए गए अपने शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उन्होंने अपनी जमा पूंजी व कर्ज लेकर खेतों में फसल लगाई है लेकिन उनकी फसल उनके क्षेत्र के अन्ना मवेशी बर्बाद कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में खेतों में अन्ना मवेशी दिन रात विचरण करते रहते हैं जिससे फसल बचाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है। हम सभी किसान रात दिन फसलों की निगरानी कर रहे हैं इसके बावजूद अन्ना जानवर हमारी फसल बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिम्मेदारों को शिकायत करने के बाद भी आजतक अन्ना मवेशियों को गौ शाला में बंद नहीं करवाया गया जिससे किसान परेशान है। किसानों ने उप जिलाधिकारी अतर्रा से अन्ना जानवरों को स्थानीय गौशाला में संरक्षित करवाने की मांग की।
सरकार गोवंश रक्षा के नाम पर सालाना लाखों करोड़ों का बजट बनाती है और इस रकम को गौशालाओं में सुधार करने के लिए खर्च भी किया जाता है। उनकी व्यवस्था ठीक हो सके, गौशालाओं में पशुओं को रखा जा सके और उनकी देखरेख की जा सके, इसकी ज़िम्मेदारी भी सरकार ने कुछ विभागों को दे दी है । लेकिन अकसर यह देखने को मिलता है कि गोवंश या तो सड़कों पर घूम रहे होते हैं या फिर गौशाला में भूख-प्यास से तड़प रहे होते हैं।ज़िले में गौशालाओं का बुरा हाल प्रशासन की पोल खोल रहा है। कागज़ पर तो हर तरह के इंतज़ाम दिखा दिए जाते हैं लेकिन सच्चाई कुछ और ही बयान कर रही है।गौशालाओं के होने के बावजूद अन्ना मवेशी छुट्टा घूम किसानों की फसल बर्बाद कर रहे है।
इस दौरान उपस्थित किसानों में विनय त्रिपाठी, सुधीर त्रिपाठी, रमाकांत ,दिलीप कुमार, अमरीश, सुशील कुमार चौरसिया ,उमेश कुमार आदि ।
Subscribe to my channel


