Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट फतेहपुर जनपद में कांग्रेस प्रत्याशी आयाह शाह व बीएसपी प्रत्याशी चंदन पाल जन संपर्क करते हुए रैली निकाली

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

. फतेहपुर जनपद में आज ललौली थाना छेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव मे अयाह शाह कांग्रेस प्रत्याशी व गुलाबी गेंग की अध्यक्षा हेमलता पटेल अपने सैकड़ो समर्थको के साथ कई गांव में पैदल रैली निकाल कर अपने लिए लोगो से वोट मांगे और बड़े बुजुर्गो से आशीर्वाद लिया. वहीं दूसरी तरफ ललौली थाना छेत्र के लगभग आधा दर्जन गांव मे बी एस पी के प्रत्याशी चन्दन पाल अपने सैकड़ो समर्थको के साथ पैदल रैली निकाल कर अपने लिए लोगो से वोट मांगे और जिताने की अपील की इस मौके पर दोनों पार्टियों के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं सहित काफी अधिक संख्या में समर्थक और ग्रामीण उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


