उन्नाव बांगरमऊ की गली गली में किया भीम आर्मी आजाद समाज के प्रत्याशी आलम खान ने जनसंपर्क

ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव

बांगरमऊ की गली गली में किया भीम आर्मी आजाद समाज के प्रत्याशी आलम खान ने जनसंपर्क
लोगों ने कहा साफ छवि के व्यक्ति को इस बार जीता कर लाएंगे
उन्नाव बांगरमऊ भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के बांगरमऊ विधानसभा प्रत्याशी युवा आलम खान ने आज के बिग न 7 एंव अन्य कि इस बार बांगरमऊ विधानसभा में साफ छवि के व्यक्ति को जीता कर लाएंगे आलम खान ने बताया कि आज जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों को बहुत बहुत ही अच्छा समर्थन मिल रहा है लोगों का कहना है कि सपा भाजपा और बसपा हम देख चुके हैं और इस बार हमने बदलाव का मन बनाया है इससे भी बढ़कर हम इस बार आप सभी के व्यक्ति को बांगरमऊ विधानसभा में देखना चाहते हैं आलम खान ने बताया कि लोगों ने मन बना लिया है कि वह इस बार आम भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी को मौका देना चाहते हैं और एक तरफा वोट देकर पार्टी के प्रत्याशी को विजय बनाना चाहते हैं कहा कि लोगों के प्रति इतना स्नेह और समर्थन देकर पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल भी काफी पड़ा हुआ है और वह दिन दूर नहीं जब बांगरमऊ विधानसभा की जनता बदलाव दिखेगी।
हरिकेश कुमार जितेंद्र बहल आनंद सुरेंद्र जीत तकदीर खान रानू कलीम खान गुड्डू वलीम चांद आलम परवेज वीरेंद्र पाल सिंह नवीन सिंह चौहान अरमान बैग आदि मौजूद थे।
गुड़िया रावत की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


