25 वर्षीय महिला ने दो युवक पर बलात्कार का लगाया आरोप
25 वर्षीय महिला ने दो युवक पर बलात्कार का लगाया आरोप

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*स्टोरी :-* 25 वर्षीय महिला ने दो युवक पर बलात्कार का लगाया आरोप। पीड़ित महिला सिमरीबख्तियारपुर थानां में करवाया मामला दर्ज। आरोपी युवक पुलिस पकड़ से बाहर। पुलिस जांच में जुटी।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले से खबर आ रही है जहाँ 25 वर्षीय महिला ने दो युवक पर बलात्कार का लगा रहा है आरोप।पीड़ित महिला सिमरीबख्तियारपुर थानां में मामला दर्ज करवाकर न्याय की लगा रही है गुहड़।घटना बीते 29 दिसंबर की सिमरीबख्तियारपुर थानां क्षेत्र की बतायी जा रही है।पीड़ित थानां में 30 दिसंबर को दोनो युवक के विरुद्ध आवेदन दिया था लेकिन दोनो आरोपी अभी भी घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं हो सका है गिरफ्तार।आज शनिवार को पीड़ित महिला मीडिया के सामने घटना की पूरी जानकारी दी।
वहीं पीड़ित महिला ने अपने ही गांव के दो युवक पर बलात्कार का आरोप लगा रही है।उन्होंने बताया कि दो लड़का परोस का रहने वाला था वही दोनो मुंह में कपड़ा ठूसकर बारी ले गया जहाँ एक एक कर मेरे साथ भर रात गलत काम किया।और जब मैं बेहोश हो गयी तब वो हमको छोड़कर फरार हो गया।सुबह में माँ ढूढती ढूढती आयी तो पानी का छिटा जब दिया तब हमको होस आया।उसके बाद मेरी माँ लेकर थानां आई उसके बाद थानां में आवेदन दिया गया।लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं कर रही है पूलिस।
वहीं पीड़ित महिला की माँ की माने तो मेरी बेटी देर रात बाथरूम गयी थी उसी दौरान जयदीप कुमार और रमन कुमार जबरन उठाकर ले गया और एक झोपड़ी में के जाकर मेरी बेटी के साथ बलात्कार किया।दोनो युवक एक ही गांव का है और परोस का रहने वाला ही है।थानां में आवेदन भी दिए हैं लेकिन पूलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
वहीं इस मामले को लेकर सिमरीबख्तियारपुर थानां के इंस्पेक्टर ज्ञानेंद्र अमरेंद्र ने टेलीफोनिक वार्ता के दौरान बताया कि ये प्रथम दृष्टया रेप का मामला नहीं है जमीनी विवाद है।पीड़ित महिला के द्वारा आवेदन मिला है।उसी आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है।जांच की जा रही है।
Subscribe to my channel


