फिरोजाबाद किड्स काॅर्नर स्कूल में आयोजित होगा अयोध्या कार्यक्रम
किड्स काॅर्नर स्कूल में आयोजित होगा अयोध्या कार्यक्रम

फिरोजाबाद: किड्स काॅर्नर स्कूल में आयोजित होगा अयोध्या कार्यक्रम
फिरोजाबाद। किड्स काॅर्नर हैप्पी सी.से. स्कूल में 22 अक्टूबर दिन शनिवार को अयोध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जायेगी।
किड््स काॅर्नर स्कूल के प्रशासक डा. मयंक भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल प्रांगण में अयोध्या कार्यक्रम का मंचन किया जायेगा। 14 साल बाद भगवान राम, लक्ष्मण और सीता वानर सेना के अयोध्या आये थे। जहाॅ अयोध्या में धूमधाम से दीपोत्सव मनाया गया। इसी के चलते स्कूल प्रांगण में भगवान राम का राज्यतिलक भव्यता के साथ होगा। स्कूल के छात्र-छात्राऐं रामलीला का मंचन करेंगे। साथ ही स्कूल प्रांगण को भव्यता से सजाया जायेगा। इसके अलावा लव-कुश चरित्र, राम-सीता का मिलन आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। प्रधानाचार्या रूपाली भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को अपनी भारतीय संस्कृति एवं इतिहास के बारे में बताना है। जिसका उनको कार्यक्रम के माध्यम हमेशा स्मरण रहें।
फिरोजाबाद से आवाज इंडिया लाइव से जिला प्रभारी अरविंद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Subscribe to my channel


