सुपौल शराब कारोबारी होशियार। सरकार ड्रोन कैमरे से रख रही है नजर

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला अंतर्गत मद्य निषेध विभाग को सरकार द्वारा शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए ड्रोन कैमरे की मुहैया कराने की है।
अब शराब कारोबारी हो जाओ होशियार।
कोसी सहित आसपास के इलाकों में अब शराब तस्करों पर ड्रोन कैमरे की नजर रहेगी।
इसी तहत मद्य निषेध अभियान को सफल बनाने के लिए सुपौल जिले में शराब की निगरानी विभाग को ड्रोन मुहैया की गई है।
मद्य निषेध अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन, ने बताया की अब ड्रोन के जरिए शराब कारोबारियों की निगरानी की जाएगी।
आज पहली बार उत्पाद विभाग की टीम और अधिकारी सहित सदर SDPO,कुमार इंद्र प्रकाश,SDM, मनीष कुमार, ड्रोन कैमरे के साथ कोसी के इलाके पहुंचे।
जहां ड्रोन के जरिए आसपास के इलाके की निगरानी की।
इस दौरान सुकुमारपुर, नरहैया, बालियास पट्टी,सहित अन्य कई इलाके में ड्रोन उड़ाए गए।
बताया गया कि यह ड्रोन-120 -मीटर की ऊंचाई पर उड़ते हुए-03- किलोमीटर के क्षेत्र में चल रहे गतिविधियों को पकड़ा जा सकता है। उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया की आगे भी ड्रोन कैमरे के जरिए शराब कारोबारियों पर निगरानी जारी रहेगी।
जिन जिन इलाकों से सूचनाएं मिलेगी वहां ड्रोन के जरिए शराब के अवैध कारोबारी को पकड़ा जाएगा।
साथ हीं बताया गया की आज छापेमारी के क्रम में करीब दो सौ लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब को मौके पर नष्ट भी किया गया।
बाईट:-लाला अजय कुमार सुमन, उत्पाद अधीक्षक।